बठिंडा में चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार:चोरी के 10 मोबाइल बरामद; लोगों को बातों में उलझाकर करते थे वारदात

बठिंडा पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। डीएसपी सिटी 2 सरबजीत सिंह बराड़ ने इसी पुष्टि की है। शिकायतकर्ता हरमंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पिता अजीत रोड स्थित अपनी किराना दुकान पर बैठे थे। दो बाइक सवार व्यक्ति दुकान पर आए, कुछ सामान मांगा और बातों में उलझाकर दुकान से मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इन आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में गौरव कुमार निवासी थर्मल कॉलोनी, कोमल धीर, बंटी और पवन शर्मा निवासी नवी बस्ती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी के 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं।