बठिंडा के गांव में चुनाव बहिष्कार का ऐलान:बुनियादी सुविधाओं की कमी से नाराजगी, ग्रामीण बोले- वोट मांगने ना आएं नेता
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
बठिंडा जिले के गांव नेहियांवाला की चिड़िया बस्ती के निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों का बहिष्कार किया। वार्ड नंबर एक के लोगों ने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है। गांव के लोगों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से पीने के पानी और गंदे पानी की निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ग्रामीणों ने जारी किया पोस्टर गांव वालों ने इस संबंध में पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें चेतावनी दी गई है कि कोई भी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता या प्रतिनिधि उनके इलाके में वोट मांगने या प्रचार करने न आए। पोस्टरों पर वोट के बदले शराब से लड़ने वाले लोग आने वाली पीढ़ियों की चीखें बनकर निकलेंगे जैसा नारे भी लिखे गए हैं। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय AAP विधायक मास्टर जगसीर सिंह, बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर, एडीसी और बीडीपीओ को लिखित शिकायतें भेजी थीं। हालांकि, उनका कहना है कि इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण बोले- विधायक ने नहीं ली सुध निवासियों ने बताया कि उन्हें मौजूदा सरकार से काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने आम आदमी पार्टी को बड़े पैमाने पर वोट दिए थे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद विधायक ने न तो उनका धन्यवाद किया और न ही उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम उठाया।



