बठिंडा में युवती की हत्या, पति निकला कातिल:अवैध संबंधों के शक में धारदार हथियार से की हत्या

बठिंडा में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें उसके पति को ही आरोपी पाया गया है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को बठिंडा की ठंडी सड़क के पास पुराने पुलिस स्टेशन कनाल चौकी के पीछे एक खाली प्लॉट की झाड़ियों में युवती का शव मिला था। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका के पति साहिल कुमार ने ही उसकी हत्या की है। हत्या के पीछे मुख्य कारण पत्नी के कथित अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, साहिल कुमार अपनी पत्नी रितिका गोयल को बाथरूम जाने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। बाद में उसने पुलिस में झूठी शिकायत भी दर्ज कराई थी। मृतका की पहचान रितिका गोयल के रूप में हुई है। उसने तीन साल पहले साहिल कुमार से प्रेम विवाह किया था। दंपति का एक दो साल का बच्चा भी है। इस पूरी घटना के संबंध में बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगी।