बठिंडा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत:खाली प्लॉट में पड़ा मिला शव, नहीं मिले पहचान संबंधी दस्तावेज, पुलिस जांच में जुटी

बठिंडा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीड़ तलाब बस्ती नंबर 6 के एक खाली प्लॉट में युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम, जिसमें संदीप गिल शामिल थे, तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। थाना सदर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। मृतक ने पैंट, शर्ट और जैकेट पहनी हुई थी। उसके पास से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। सहारा टीम ने आसपास के लोगों को भी शव दिखाया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। नहीं हो सकी मृतक की पहचान सहारा टीम ने नवयुवक के शव को एम्स की मॉर्च्युरी में पहुंचाया, जहां पुलिस ने उसे सुरक्षित रखवा दिया है। सहारा टीम के गौतम गोयल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। थाना सदर प्रभारी जसविंदर सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस इस मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए गहन जांच-पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी