बठिंडा में कार-ऑटो की टक्कर:ऑटो चालक समेत तीन लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

स्थानीय संतपुरा रोड पर नहर के पास एक कार और ऑटो की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय को मिली। सहारा जन सेवा की सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्हें अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। घायलों की पहचान दीपक कुमार पुत्र शिव प्रसाद, कृष्णदास पुत्र सर्दू प्रसाद और विनोद कुमार पुत्र सर्दू प्रसाद के रूप में हुई है। थाना कोतवाली पुलिस प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने पुलिस को बयान दर्ज नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि बयान मिलने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।