बठिंडा में रिश्वत लेता कॉन्स्टेबल गिरफ्तार:मोहाली विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, केस दर्ज न करने के बदले पहले भी लिए 15 हजार

विजिलेंस मोहाली टीम ने बठिंडा के एक कॉन्स्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल अरुण कुमार बठिंडा के थर्मल थाने में जांच अधिकारी (IO) के तौर पर तैनात था। यह गिरफ्तारी गोनियाना मंडी के मिस्त्री जगजीत सिंह की शिकायत पर हुई है। जगजीत सिंह के अनुसार, कॉन्स्टेबल अरुण कुमार उनसे बार-बार केस दर्ज न करने के बदले रिश्वत मांग रहा था। जगजीत सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले उनके खिलाफ थर्मल थाने में एक शिकायत दर्ज हुई थी। कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने उन्हें बुलाकर धमकाया और केस दर्ज न करने के लिए पैसे की मांग की। पहले भी 2 बार रिश्वत ले चुका कॉन्स्टेबल शिकायतकर्ता के मुताबिक, कॉन्स्टेबल पहले उनसे 10 हजार रुपए और फिर 5 हजार रुपए ले चुका था। जब कॉन्स्टेबल ने तीसरी बार 10 हजार रुपए की मांग की, तो जगजीत सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी कॉन्स्टेबल को चंडीगढ़ ले गई विजिलेंस मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन्हें विजिलेंस चंडीगढ़ से संपर्क करने का निर्देश दिया। 4 दिन पहले जगजीत सिंह विजिलेंस टीम से मिले और आज जब कॉन्स्टेबल अरुण कुमार उनसे 10 हजार रुपए ले रहा था, तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस टीम कॉन्स्टेबल अरुण कुमार को चंडीगढ़ ले गई है। शिकायतकर्ता जगजीत सिंह ने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और बठिंडा एसएसपी का आभार व्यक्त किया है।