बठिंडा में व्यक्ति ने किया सुसाइड:पंखे पर लटका मिला शव, घरेलू समस्या से परेशान, कबाड़ी का काम करता था

बठिंडा जिले के चंदसर बस्ती में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुरुआती जांच में घरेलू परेशानी को इसका कारण बताया है। यह घटना स्थानीय चंदसर बस्ती की ठेके वाली गली में हुई। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गिल मौके पर पहुंची। थाना सिविल लाइन की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी। सहारा टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पंखे से लटके व्यक्ति को नीचे उतारा। मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र आसा राम (50) निवासी चंदसर बस्ती के रूप में हुई है। जो कबाड़ी का काम करता था। घरेलू परेशानी में की आत्महत्या थाना सिविल लाइन के एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि आत्महत्या के इस मामले में अभी तक घरेलू परेशानी ही सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया गया है।