फरीदकोट में बठिंडा के वकील को मारी गोली:पत्नी के केस में पैरवी न करने की धमकी, लैपटॉप-मोबाइल छीना, बोला- उसमें सबूत थे

फरीदकोट में अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव बरगाड़ी के पास बठिंडा के एडवोकेट मनजोत सिंह शेरगिल पर दो युवकों ने गोली मार दी। उनका लैपटॉप व मोबाइल छीनने कर फरार हो गए। आरोपियों ने उसे पत्नी केस में पैरवी न करने की धमकी दी। हमलावरों ने वकील की कार रोककर पहले फायर किया और फिर गाड़ी में बैठकर उसे धमकियां देते हुए उसकी जांघ पर गोली मारी। घटना शुक्रवार देर शाम की है और घायल वकील को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल वकील मनजोत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 5 दिसंबर की शाम लगभग 7.25 बजे वह गांव बरगाड़ी में गुड़ खरीदने के बाद बठिंडा लौट रहा था, तभी बरगाड़ी लुक प्लॉट के पास एक सफेद कार ने उसकी कार को रोक लिया। पत्नी के केस में पैरवी न करने की धमकी कार से दो हथियारबंद युवक उतरे और उन्होंने फायर कर कार का दरवाजा खोलने के लिए मजबूर किया। दोनों ने कार में बैठकर वकील को अपनी पत्नी अशीष कौर से जुड़े केस की पैरवी न करने की धमकी दी और विरोध करने पर धमकी देते हुए उसकी जांघ पर गोली मार दी। इसके बाद हमलावर वकील का लैपटॉप और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। घायल वकील ने राहगीर से फोन लेकर 108 एम्बुलेंस को कॉल की, जिसने उन्हें फरीदकोट मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। वकील ने कहा कि उसका पत्नी के साथ विवाद है और वह उससे अलग रहता है।आरोप है कि यह हमला उनकी पत्नी की मासी जयपुर निवासी रूपिंदर कौर संधू और मौसा गुरदयाल सिंह संधू की साजिश के तहत करवाया गया है, क्योंकि उसके लैपटॉप और मोबाइल में इनके खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस इस मामले में डीएसपी जैतो इकबाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने घायल वकील मनजोत सिंह के बयान के आधार पर थाना बाजाखाना में दोनों अज्ञात हमलावरों समेत रूपिंदर कौर संधू, गुरदियाल सिंह संधू के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सारे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।