फरीदकोट में ट्राले-बाइक की टक्कर, युवक की मौत, VIDEO:चंडीगढ़ से लौटते समय बिगड़ा संतुलन, साथी गंभीर रूप से घायल

पंजाब में फरीदकोट जिले के कोटकपूरा-मोगा रोड पर गांव कोठे थेह के पास घोड़ा ट्राले से हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए कोटकपूरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। बेकाबू होकर ट्राले से टकराई बाइक जानकारी के मुताबिक फाजिल्का जिले के गांव घागा (जलालाबाद) के रोहित और युवराज नामक दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोगा रोड की तरफ से कोटकपूरा शहर आ रहे थे। जब वे कोठे थेह के पास पहुंचे, तो संतुलन बिगड़ जाने से उनकी बाइक आगे जा रहे एक घोड़ा ट्राले से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवराज को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चंडीगढ़ से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस मामले में प्रत्यक्षदर्शी गुरभेज सिंह ढिल्लों के अनुसार दोनों वाहन कोटकपूरा की तरफ आ रहे थे और तेज रफ्तार होने के कारण संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक पीछे से घोड़ा ट्राले से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। अब सिटी कोटकपूरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।