फरीदकोट DC के नाम साइबर ठगी की कोशिश:वियतनाम के नंबर पर लगाया फोटो, सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर मांगे रुपए
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
पंजाब के फरीदकोट में डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर के नाम पर लोगों से साइबर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक विदेशी नंबर +84 92557 2104 (वियतनाम) पर डीसी पूनमदीप कौर की फोटो लगाकर वॉट्सऐप चैट के जरिए लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता को सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को ऐसे किसी संदिग्ध नंबर से कोई संदेश प्राप्त होता है, तो वह तुरंत उस नंबर को ब्लॉक करे और किसी भी तरह की बातचीत या लेन-देन न करें। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले की जांच के लिए जिला पुलिस को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साइबर सेल द्वारा की जा रही पड़ताल पुलिस के साइबर सेल द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है ताकि ठग की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी संदेशों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यहां देखें ठग द्वारा की गई चैटिंग की फोटो...



