फरीदकोट छाया घना कोहरा PHOTOS:विजिबिलिटी कम होने से वाहन ड्राइवर परेशान, बाजारों में पसरा सन्नाटा, राहत मिलने की संभावना नहीं
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सुबह से ही आसमान में घने कोहरे की चादर तनी रही। सड़कों पर विजिबिलिटी ना के बराबर रही। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोग जगह- जगह आग सेकते भी नजर आए। दुकानदार नरेश गोयल ने बताया कि लगातार कोहरे और ठंड के कारण बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम हो गई है, जिससे कारोबार पर असर पड़ रहा है। वहीं बुजुर्ग कुंदन लाल सरोही ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण सुबह और शाम घर से निकलना मुश्किल हो गया है और सर्दी से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक को परेशानी वहीं रवि कुमार ने बताया कि कम विजिबिलिटी के चलते सड़क पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है और कई बार हादसों का डर बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से सड़कों पर चेतावनी बोर्ड और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। उधर, मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर और बढ़ गया है और आने वाले कुछ दिनों तक घने कोहरे और ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, गर्म कपड़े पहनें और कोहरे में वाहन चलाते समय धीमी गति व फॉग लाइट का प्रयोग करें। यहां देखें PHPTOS...



