फरीदकोट में घने कोहरे ने बढ़ाई ठंड:बाहरी इलाके में 10 मीटर से कम विजिबिलिटी में रेंग रहे है वाहन,जनजीवन प्रभावित

पंजाब के फरीदकोट जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को घने कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों की दिनचर्या समेत कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं। आसमान में छाए घने कोहरे के चलते बाहरी सड़कों पर सुबह के समय विजिबिलिटी भी 10 मीटर से भी कम रही। इसके कारण सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए जिससे वाहन चालकों को काफी मुश्किलें पेश आईं। 5 दिनों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री लुढ़का फरीदकोट जिले में पिछले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है। 11 दिसंबर को फरीदकोट में अधिकतम तापमान 24 डिग्री था जोकि 15 दिसंबर सोमवार को 21 डिग्री दर्ज किया गया। पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ा है। अगले 5 दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बातचीत करते हुए मनीष कुमार व विनय अरोड़ा ने कहा कि सर्दी के मौसम के कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखना चाहिए और अपने वाहनों को सावधानी से सड़कों पर चलाना चाहिए ताकि कोहरे के कारण सड़क हादसों से बचा जा सके।