फरीदकोट के व्यक्ति से 17 लाख की ठगी:CBI अधिकारी बनकर डराया, ऑडिट के नाम पर बैंक खाते से निकाले रुपए
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पंजाब के फरीदकोट में ईडी-सीबीआई के नाम पर गिरफ्तारी का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 17 लख रुपए की साइबर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है और इस मामले में पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने थाना साइबर क्राइम में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी शिकायत में कोटकपूरा के गांव वाडा दराका निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने कॉल करके कहा कि उनके नाम पर केनरा बैंक मुंबई में एक खाता खुला हुआ है, जिसमें मनी लांड्रिंग के माध्यम से 6 करोड़ 80 लाख रुपए जमा हुए हैं जिसकी जांच की जा रही है। सीबीआई अधिकारी बनकर डराया अमरजीत सिंह के मुंबई में किसी भी तरह का बैंक खाता ना होने का दावा करने के बावजूद उसे अज्ञात लोगों ने ईडी और सीबीआई अधिकारी बनकर डराना शुरू कर दिया और कहा कि उनके गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके बाद आरोपियों ने उसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के असल बैंक खाते का ऑडिट करने का झांसा देकर उसके बैंक खाते की डिटेल ले ली और उसके खाते से करीब 17 लाख रुपए उड़ा दिए। बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम निकल जाने पर अमरजीत सिंह को ठगी का आभास हुआ और उसने जिला पुलिस को शिकायत दी। बैंक खाते से रकम ट्रांसफर वाले खातों की जांच जारी-एसएचओ इस मामले में जांच अधिकारी व थाना साइबर क्राइम के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरांदित्ता सिंह ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और पीड़ित व्यक्ति अमरजीत सिंह के बैंक खाते से जिन भी खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए है,उनकी जांच की जा रही है और पीड़ित व्यक्ति की रकम फ्रीज करवाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



