पति ही हत्यारी महिला की सहेली भी गिरफ्तार:मुख्य आरोपी पत्नी की दोस्त है वीरइंद्र कौर, हत्या की साजिश की राजदार होने के लगे आरोप

पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव सुखनवाला में प्रेम संबंधों के चलते हुए गुरविंदर सिंह हत्याकांड में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने चौथी आरोपी के तौर पर नर्सिंग की छात्रा वीरइंद्र कौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोगा के एक कालेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है और मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर की करीबी दोस्त बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वीरइंद्र कौर को गुरविंदर सिंह की हत्या की साजिश की पूरी जानकारी थी, इसके बावजूद उसने इस गंभीर अपराध की जानकारी पुलिस से छिपाई। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इस संबंधी तब पता चला जब मृतक की सीडीआर से वीरइंद्र कौर का नंबर मिला। घर में ही की गई थी हत्या जानकारी के अनुसार 28–29 नवंबर की रात गांव सुखनवाला में गुरविंदर सिंह की उसके घर में ही हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह और उसके दोस्त विश्वजीत कुमार को भी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कार और वारदात को लूट का रूप देने के लिए घर से गायब किए गए सोने के गहने भी बरामद कर लिए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। 12वीं तक सहपाठी थीं रूपिंदर और वीरइंद्र डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि वीरइंद्र कौर और मुख्य आरोपी रूपिंदर कौर 12वीं कक्षा तक सहपाठी रही हैं। रूपिंदर कौर के कनाडा से वापस लौटने के बाद दोनों का दोबारा संपर्क हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वीरइंद्र कौर को हत्या की साजिश की जानकारी थी,जिसे उसने जानबूझकर छिपाए रखा। फिलहाल पुलिस ने वीरइंद्र कौर को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उससे पूछताछ कर हत्याकांड में उसकी भूमिका को लेकर और अहम जानकारियां जुटाई जा रही हैं।