फरीदकोट में NOC ना मिलने पर भड़के विपक्षी नेता:जिला परिषद चुनाव प्रभावित करने का आरोप, कांग्रेस-अकाली दल ने चक्काजाम की दी चेतावनी
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
फरीदकोट में 14 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल से जुड़े संभावित उम्मीदवारों को पंचायत विभाग से एनओसी जारी नहीं किए जा रहे, जिसको लेकर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। दोनों विपक्षी पार्टियों के नेताओं का दावा है कि यह सब सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने और विपक्षी उम्मीदवारों को मैदान में उतरने से रोकने की रणनीति के तहत किया जा रहा है। इस मामले सोमवार शाम करीब 4 बजे कोटकपूरा के बीडीपीओ दफ्तर में अकाली दल की कौर कमेटी के सदस्य व पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ व कांग्रेस नेता अजयपाल सिंह संधू ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया भले ही शुरू कर दी गई है, लेकिन बीडीपीओ कार्यालय में एनओसी जारी करने के लिए कोई अधिकारी या जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं है। उनका कहना है कि कार्यालय में केवल दो महिला कर्मचारी मौजूद थीं, जिनके पास एनओसी जारी करने का अधिकार नहीं था। इस वजह से इच्छुक उम्मीदवार पूरे दिन दफ्तर के चक्कर लगाते रहे और आखिरकार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। एनओसी देने में जानबूझकर देरी कर रहा प्रशासन इस मामले में अकाली दल के पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ और कांग्रेस के हल्का इंचार्ज अजयपाल सिंह संधू ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर देरी की जा रही है ताकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और चुनावों की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर 2 दिसंबर तक सभी विपक्षी उम्मीदवारों को एनओसी जारी नहीं की गई, तो वे सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मजबूरन उन्हें चक्का जाम जैसे कदम भी उठाने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करने का भी मन बनाया है, ताकि इस मामले में उचित कार्रवाई हो सके और चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।



