फरीदकोट में लूटरे गिरोह के 5 बदमाश अरेस्ट:बंद फैक्ट्री में छिपे, बना रहे थे लूटपाट की योजना, धारदार हथियार बरामद

पंजाब में फरीदकोट की थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे एक गिरोह के 5 सदस्यों को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पहचान कोटकपूरा के सिखांवाला रोड निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू, आकाशदीप सिंह, गांव बुर्ज हरिका निवासी सलमान खान उर्फ भोला, यूसफ खान और राम बस्ती निवासी कृष्ण सिंह के रूप में हुई है। किरपान समेत धारदार हथियार बरामद डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि, एसएचओ सिटी इंस्पेक्टर चमकौर सिंह की निगरानी में एएसआई नवदीप सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम गश्त के दौरान जलालेआना रोड के पास वाल्मीकि चौक, कोटकपूरा में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि 5 युवक तेजधार हथियारों से लैस होकर बंद पड़ी एक फैक्ट्री में छिपकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी कर इन सभी आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 1 खंडा, 2 किरपान और 2 दातर बरामद किए गए हैं। कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस- डीएसपी डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इन सभी के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से 4 के खिलाफ पहले से ही गंभीर अपराधों के कुल 7 मामले दर्ज हैं। आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।