फरीदकोट में लूटपाट गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार:सुनसान जगह पर बैठकर प्लानिंग कर रहे थे, लोहे की पाइप व कुल्हाड़ी बरामद

फरीदकोट में थाना सदर पुलिस ने लूटपाट करने की योजना बना रहे एक गिरोह के चार सदस्यों को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव शेर सिंह वाला निवासी मनमोहनजीत सिंह उर्फ महिक, हरपिंदर सिंह उर्फ भिंदर, मुक्तसर जिले के गांव डोहक निवासी बिट्टू सिंह उर्फ लंभी और जग्गा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 कापे, एक गरारी लगी लोहे की पाइप व एक कुल्हाड़ी बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने थाना सदर में इन आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सुनसान जगह पर बैठे थे आरोपी पुलिस के अनुसार, एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा-निर्देशों के तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान डीएसपी तरलोचन सिंह और थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार की निगरानी में एएसआई राज सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी गश्त करते हुए गांव चहिल से बीड़ चहिल जा रही थी। इस दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि यह आरोपी लूटपाट करने के आदी है और गांव बीड़ चहिल के पास एक सुनसान जगह पर बैठकर क्षेत्र में लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चारों आरोपियों को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस-डीएसपी इस संबंध में डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड में आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।