फरीदकोट में कोहरे से ट्रक-बाइक भिड़े:युवक की मौत, ड्राइवर समेत 4 घायल; पलटने से सड़क पर बिखरी धान की बोरियां

फरीदकोट के फिरोजपुर रोड पर ट्रक और बाइक के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर समेत 4 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद संतुलन बिगड़ जाने से ट्रक सड़क पर पलट गया जिससे यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे की वजह से पेश आया। मृतक की पहचान गांव अराईयांवाला कलां निवासी सुखचैन सिंह (16) के रूप में हुई, जबकि घायल हुए इसी गांव के जसवीर सिंह(15), जगजीत सिंह(16) व सुखविंदर सिंह (17) के अलावा ट्रक ड्राइवर का स्थानीय गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है। टक्कर के बाद बेकाबू हुआ ट्रक जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में वेटर का काम करने वाला सुखचैन सिंह अपने तीन साथियों के साथ एक मैरिज पैलेस में कार्य के लिए आया था और शनिवार सुबह तकरीबन 5:30 बजे वह एक ही बाइक पर सवार होकर गांव वापस लौट रहे थे। जब वह फिरोजपुर रोड के पुल के पास पहुंचे तो एक ट्रक के साथ उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया और उसमें भारी बासमती (धान) की बोरियां सड़क पर बिखर गई। इस हादसे में बाइक सवार सुखचैन सिंह की मौत हो गई, जबकि बाकी तीनों युवकों समेत ट्रक के ड्राइवर को भी चोटें लगी, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस के जिला इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वकील सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने यातायात को बहाल करवाया। परिवार के बयान पर होगी कार्रवाई- एसएचओ इस मामले में थाना सिटी 2 के एसएचओ सुखदर्शन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।