फरीदकोट में वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार:चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद, दो पर पहले से 8 केस

पंजाब में फरीदकोट जिले की थाना सिटी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोटकपूरा के गांव जलालेआना के सुखजिंदर सिंह उर्फ बब्बू, मोगा के गांव मल्लके के आकाशदीप सिंह उर्फ जग्गा और मोगा के ही गांव कोरेवाला के कुलवंत सिंह उर्फ सोढ़ी के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। निशानदेही पर बरामद की बाइकें पुलिस ने बताया कि एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा-निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत थाना सिटी के एसएचओ राजवंत सिंह की निगरानी में एएसआई जगतार सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को चोरी की 2 मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया। बाद में उनकी निशानदेही पर तीन और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेगी पुलिस मामले में डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों में से दो के खिलाफ पहले भी चोरी व अन्य गंभीर धाराओं के आठ मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने ये मोटरसाइकिलें शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद सहित अन्य क्षेत्रों से चोरी की थीं। अब उन्हें कोर्ट से रिमांड पर लिया जा रहा है। पुलिस को उनसे और भी खुलासे होने की उम्मीद है।