फरीदकोट के युवक हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार:सिरसा का रहने वाला, प्रेमी के साथ कार में आया था, आमने–सामने बैठाकर होगी पूछताछ

पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव सुखनवाला में प्रेम संबंध के चलते हुए युवक गुरविंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने इस केस के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान डबवाली, सिरसा (हरियाणा) निवासी विश्वजीत सिंह के रूप में हुई और मुख्य आरोपी हरकंवलप्रीत सिंह का करीबी दोस्त है। वारदात की रात वह हरकंवलप्रीत के साथ कार में आया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह कार भी बरामद कर ली है, जिसका इस्तेमाल दोनों ने घटना वाली रात किया था। पत्नी और प्रेमी पहले ही रिमांड पर इससे पहले पुलिस ने मृतक की पत्नी रुपिंदर कौर को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह ने 2 दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसका रिमांड हासिल किया। पुलिस दोनों को आमने–सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या की मंशा और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा सके। सोशल मीडिया से शुरू हुई थी नजदीकियां एसपी (इन्वेस्टिगेशन) जोगेश्वर सिंह गोरैया के मुताबिक, हरकंवलप्रीत वर्ष 2018–19 में कनाडा से लौटा था, जबकि रुपिंदर कौर इसी साल जनवरी में कनाडा से भारत आई थी। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई और बाद में यह रिश्ता प्रेम संबंधों में बदल गया। पुलिस के अनुसार दोनों ने मिलकर गुरविंदर सिंह की हत्या की साजिश रची। घटना वाली रात रुपिंदर ने हरकंवलप्रीत को अपने घर बुलाया, जहां दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। तीसरे आरोपी विश्वजीत की गिरफ्तारी के बाद उसकी भूमिका की भी तहकीकात कर रही है। पुलिस के अनुसार यदि किसी अन्य की भी संलिप्तता सामने आती है, तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। आज होगा मृतक का अंतिम संस्कार मृतक के परिवार ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर ही अंतिम संस्कार की घोषणा की हुई थी और अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिवार ने संस्कार करने पर सहमति जता दी है। परिवार के अनुसार अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।