फरीदकोट में हत्यारोपी पत्नी के प्रेमी का सरेंडर:कनाडा में हुआ था प्रेमसंबंध: पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया, पत्नी पहले ही गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव सुखणवाला में 4 दिन पहले शुक्रवार रात प्रेम संबंधों के चलते हुए युवक की हत्या के मामले में नामजद मृतक की पत्नी के प्रेमी ने मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सदर फरीदकोट पुलिस ने अदालत में पहुंच कर आरोपी बठिंडा के गांव बल्लूआणा निवासी हरकंवलप्रीत सिंह को 3 दिन के रिमांड पर ले लिया है। कनाडा में दोनों हुआ था प्रेम संबंध जानकारी अनुसार, एनआरआई परिवार से ताल्लुक रखने वाले मृतक गुरविंदर सिंह की शादी 2023 में फरीदकोट निवासी रुपिंदर कौर से हुई थी। शादी के बाद रुपिंदर कनाडा चली गई थी और करीब एक साल बाद ही वापस आ गई थीं। कनाडा में उसके बठिंडा के गांव बल्लूआणा निवासी हरकंवलप्रीत सिंह से प्रेम संबंध बन गए, जो कनाडा से डिपोर्ट होकर भारत लौटा हुआ है। पति ने जताई थी हत्या की आशंका इस मामले में पुलिस को मृतक की बहन मनवीर कौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका भाई अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के संबंधों के बारे में परिवार को अवगत कराता रहता था और उसने यह आशंका भी जताई थी कि उसकी हत्या करवाई जा सकती है। चार दिन पहले 28 नवंबर शुक्रवार की रात को रुपिंदर कौर ने अपने प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह को घर बुलाया और दोनों ने गुरविंदर की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाएंगे-डीएसपी इस मामले में डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी रुपिंदर कौर को गिरफ़्तार कर लिया था। अब इस मामले में नामजद उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह ने भी मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी भी रिमांड पर चल रही है और दोनों से पूछताछ करके हत्या से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाई जाएगी।



