फरीदकोट में ड्रग-हथियार तस्करी मॉड्यूल पकड़ा:2 बदमाश गिरफ्तार, हेरोइन-देसी पिस्टल बरामद, एक पर पहले भी 3 केस
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
पंजाब में फरीदकोट जिले की पुलिस के सीआईए स्टाफ जैतो ने ड्रग-असलाह मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों को 10 ग्राम हेरोइन, 32 बोर के देसी पिस्टल व 2 कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जैतो निवासी प्रीत सिंह उर्फ गगनदीप और अरबाज़ खान उर्फ निक्का के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इनके साथियों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके साथ इनकी हिस्ट्रीशीट भी खंगाल रही है। अभी तक जांच में सामने आया है कि इसमें से एक आरोपी प्रीत सिंह पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा-निर्देश पर सीआईए स्टाफ जैतो के इंचार्ज चरनजीत सिंह की निगरानी में हवलदार गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी लिंक रोड दबड़ीखाना के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कच्ची पटरी के पास एक काले रंग की मोटरसाइकिल के साथ खड़े दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आए। शक के आधार पर जब उन्हें रोका गया और तलाशी ली गई तो उनके पास से हेरोइन और अवैध हथियार बरामद हुए। इस संबंध में पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना जैतो में एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ली जाएगी रिमांड, नेटवर्क तलाशने में जुटी पुलिस डीएसपी (डी) अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों हेरोइन व अवैध हथियार की तस्करी में शामिल हैं। पुलिस इनके नेटवर्क, साथियों और सप्लाई लिंक की जांच कर रही है। अब आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। इनमें से एक आरोपी प्रीत सिंह पर पहले भी गंभीर धाराओं के तीन केस दर्ज हैं।



