फरीदकोट में रजवाहा टूटा, 70 एकड़ सब्ज़ी फसल नष्ट:किसानों को लाखों का नुकसान,जायजा लेने मौके पर पहुंचे स्पीकर संधवां

पंजाब में फरीदकोट रजबाहा टूटने से 70 एकड़ से ज्यादा सब्जियों और दूसरी फसल डूब गई है। इससे किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। किसानों ने इसे बांधने की पूरी कोशिश की। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने रजबाहे की मरम्मत कराई और हालात का जायजा लिया। बताया गया कि गांव कोहारवाला में यह रजबाहा हर साल टूट जाता है। मंगलवार सुबह अचानक टूट जाने से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है। शिकायत के बाद भी इस जर्जर हो चुके रजबाहे की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। हर साल टूटता है रजबहा, शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं जरनैल सिंह, जगसीर सिंह समेत अन्य किसानों ने बताया कि यह रजवाहा पिछले कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है और हर वर्ष बरसात या तेज बहाव के दौरान टूट जाता है, लेकिन विभाग द्वारा इसकी पक्की मरम्मत अभी तक नहीं करवाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी जगह रजवाहा टूटने से ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी, तब भी विभाग को इसकी पक्की मरम्मत के लिए आग्रह किया था लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। उधार लेकर लगाई थी फसल किसानों ने बताया कि गोभी, मिर्च, फूलगोभी, पालक और अन्य मौसमी सब्ज़ियों की फसलें अब पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। कई किसानों ने तो फसल तैयार करने के लिए उधार तक लिया हुआ था, जिससे अब उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक खराब होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों की हर संभव मदद करेगी सरकार-स्पीकर संधवां जानकारी मिलते ही विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। संधवां ने कहा कि सरकार किसानों को राहत देगी और नुकसान की भरपाई करवाने के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रजवाहे को स्थायी रूप से पक्का करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा ताकि भविष्य में किसानों को बार-बार ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।