अबोहर में दिनदहाड़े दंपती से हजारों लूटे:दान देने के बहाने आए बाइक सवार युवक, रुपए छीनकर हुए, दवा लेने आए थे पति-पत्नी
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
अबोहर शहर में दान के बहाने बुजुर्गों को लूटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। शनिवार को मंडी नंबर दो में दो बाइक सवार युवकों ने एक बुजुर्ग दंपती से 5 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। दंपती गांव से दवा लेने शहर आए थे। जानकारी के अनुसार, जलालाबाद निवासी 70 वर्षीय मिंदा बाई अपने परिवार के साथ लंबे समय से गांव रामसरा के एक पंचायत घर में रहती हैं। उनका परिवार और पोतियां किन्नू तोड़कर गुजारा करते हैं। मिंदा बाई ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी की सात पोतियों ने किन्नू तोड़कर उन्हें 5 हजार रुपए दिए थे। जलालाबाद से दवा लेने के लिए आए मिंदा बाई अपने पति के साथ आज अपनी दवा खरीदने और घर का सामान लेने के लिए अबोहर आए थे। डॉक्टर से दवा लेने के बाद, वे घर जाने के लिए मंडी नंबर 2 स्थित टेंपो स्टैंड पर पहुंचे। इसी दौरान, बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आए और कहा कि आज गुरुपर्व का दिन है और वे उन्हें दान देना चाहते हैं। इसी बहाने उन्होंने दंपती से 5 हजार रुपए छीन लिए और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। बाइक सवारों ने 100 रुपए दान देने के लिए कहा उससे उसके बच्चों के बारे में भी पूछा और कहा कि उसकी पोतियों के नाम पर उन्होंनें 100 रुपए दान देने हैं, जब महिला ने दान लेने से मना किया तो उन्होंने कहा कि वे तो हर पर्व पर बेटियों व बुजुर्गों को दान देते हैं इसलिए उन्होंने 500 का नोट निकाला और बाकी 400 खुले देने की बात कही। जैसे ही महिला ने उनकी बातों में आकर अपने पल्लू से रुपए निकाले तो वे 5 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद वृद्ध महिला का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से लुटेरों का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।



