अबोहर में नशा तस्कर मौसी-भांजे गिरफ्तार:हेरोइन और ड्रग मनी बरामद; पुलिस को देख घबराए, लिफाफा फेंकने पर पकड़े गए

अबोहर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला और पुरुष को हेरोइन और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मौसी और भांजे हैं। सिटी वन के प्रभारी रविंद्र सिंह भीटी ने बताया कि बीती रात सहायक थानेदार मोहन लाल अपनी टीम के साथ दाना मंडी के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला और पुरुष पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा फेंककर भागने की कोशिश करने लगे। 13 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद पुलिस टीम ने तुरंत दोनों को काबू कर लिया। लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें से 13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा, दोनों आरोपियों के पास से करीब 13 हजार रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की गई। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेवक सिंह निवासी सीडफार्म पक्का गली नंबर-7 और पासा पत्नी हुकुम सिंह निवासी सीडफार्म पक्का गली नंबर-3, अबोहर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस अब दोनों आरोपियों को अदालत में न्यायाधीश के समक्ष पेश करेगी। पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि वे कब से नशा तस्करी कर रहे थे, उनके साथ और कौन लोग जुड़े हैं, और वे हेरोइन कहां से लाते थे तथा किसे सप्लाई करते थे।