अबोहर में नकली नोट छापने वाला युवक अरेस्ट:5200 रुपए की जाली करेंसी बरामद, कलर प्रिंटर का किया प्रयोग, यूट्यूब देखकर बनाना सीखा
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
फाजिल्का जिले के अबोहर में नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नगर थाना नंबर 1 पुलिस ने जम्मू बस्ती से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5200 रुपए की जाली करेंसी बरामद हुई है। युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 178 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना सिटी वन प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि हवलदार जगजीत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, जम्मू बस्ती गली नंबर तीन निवासी नरेश कुमार उर्फ शंटी अपने घर में कलर प्रिंटर का उपयोग कर नकली नोट बना रहा था। बाइपास पर कर रहा था व्यक्ति का इंतजार पुलिस को जानकारी मिली थी कि नरेश कुमार 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट तैयार कर रहा था और उन्हें बाजार में इस्तेमाल करता था। गिरफ्तारी के समय आरोपी निर्माणाधीन बाइपास सीडफार्म रोड पर जाली करेंसी किसी को देने का इंतजार कर रहा था। हवलदार जगजीत सिंह ने मौके पर छापा मारा। इस दौरान नरेश कुमार के पास से 5200 रुपए की जाली करेंसी बरामद हुई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के केस पहले से दर्ज थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ करेगी ताकि यह पता चल सके कि वह कब से जाली करेंसी बना रहा था, इस अवैध कार्य में और कौन-कौन शामिल हैं, और उसने अब तक कितनी जाली करेंसी बनाकर शहर व अन्य स्थानों पर सप्लाई की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक पर पहले भी मादक पदार्थ से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। उसने यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाना सीखा था। बताया गया है कि माता-पिता की मौत के बाद उसने नशे के कारोबार को छोड़कर यह अवैध कार्य शुरू किया था।



