अबोहर में भीषण हादसा, ट्रक ड्राइवर की मौत:धुंध के कारण एक दूसरे से टकराए दो ट्रक, कैंटर पेड़ से टकराया, 3 गंभीर घायल

पंजाब के अबोहर में फाजिल्का रोड पर घल्लू गांव के निकट शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो ट्रक आपस में टकरा गए।जिससे एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और दो-तीन अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच होना बताया जा रहा है। फाजिल्का से अबोहर आ रहे ट्रक ड्राइवर को घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया, जिससे ट्रक एक कैंटर से टकरा गया। इसी दौरान एक अन्य कैंटर कार को बचाने के प्रयास में पेड़ से जा टकराया। एक ट्रक की दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हुई। इसी दौरान, एक कार को बचाने के प्रयास में एक अन्य कैंटर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कैंटर ड्राइवर सुखदेव गंभीर रुप घायल हो गया। घायल कहां का रहने वाला है, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। उसे फरीदकोट रेफर किया गया है। तीन वाहन बुरी तरह से हुए क्षतिग्रस्त हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। उनके चालक वाहनों में ही फंस गए, जिन्हें आसपास के लोगों और सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की मदद से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक ड्राइवर और अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। इस दुर्घटना के कारण पूरे रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही थाना खुईखेड़ा की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।