पानी की डिग्गी में गिरने से लड़की की मौत:अबोहर में पानी भरते वक्त हादसा, मां के शोर मचाने पर जुटी भीड़

अबोहर के के बकैनवाला गांव में एक 16 वर्षीय युवती की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। यह घटना बीती शाम घर के आंगन में हुई। खुईखेड़ा थाना पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल अबोहर पहुंचाया। मृतक युवती की पहचान गुरमेल सिंह की पुत्री पूजा के रूप में हुई है। वह अपनी मां और दो भाइयों के साथ रहती थी। परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। बीती शाम पूजा घर के आंगन में बनी पानी की डिग्गी से पानी निकाल रही थी, तभी अचानक वह उसमें गिर गई। मां के शोर मचाने पर पहुंचे लोग पुलिस के मुताबिक, काफी देर बाद जब उसकी मां को घटना का पता चला तो उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर खुईखेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को डिग्गी से बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल अबोहर में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।