हिसार के युवक ने अबोहर में किया सुसाइड:पिता की बीमारी से मानसिक परेशान, एक साल पहले हुआ था ब्रेन हेमरेज, दो बच्चों का पिता
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
फाजिल्का जिले के अबोहर के बुर्जमुहार गांव में एक युवक ने पिता की बीमारी से परेशान होकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। मृतक दो बच्चों का पिता था। सदर पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। बुर्जमुहार निवासी 27 वर्षीय कुशलदीप पुत्र जगदीश कुमार के परिजनों के अनुसार, कुशलदीप का परिवार मूल रूप से हरियाणा के हिसार का रहने वाला है। करीब तीन साल पहले वे बुर्जमुहार गांव में आकर बस गए थे और यहां जमीन खरीदकर खेती करने लगे थे। कुशलदीप के एक बेटा और एक बेटी है। एक साल से पिता चल रहे थे बीमार जानकारी के अनुसार, कुशलदीप के पिता को करीब एक साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और वे तभी से बीमार चल रहे हैं। इस कारण कुशलदीप मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। आज दोपहर जब परिवार के अन्य सदस्य आंगन में थे, तब कुशलदीप ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो उसे शव फंदे से लटका देखा। उसे तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई गुरमीत सिंह ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।



