अबोहर में मकान में लगी आग:50 हजार की नकदी समेत कीमती सामान जला, अपनी बहन के घर गई थी महिला,
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
फाजिल्का जिले में अबोहर के गांव बिशनपुरा में बीती रात एक बुजुर्ग महिला के घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में घर का सारा घरेलू सामान, खाने-पीने का सामान और करीब 50 हजार की नकदी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार, सरोज देवी नामक बुजुर्ग महिला अपनी बहन के घर गई हुई थीं, जबकि उनका बेटा भानीराम घर पर कमरे में सो रहा था। देर रात 12 से 1 बजे के बीच दूसरे कमरे में अचानक स्पार्किंग हुई, जिससे आग लग गई। आग तेजी से फैली और कमरे में रखा सारा सामान धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू भानीराम के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हुए और उन्होंने मिलकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर सरोज देवी घर पहुंचीं और सब कुछ जला देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि आगजनी में पेटियां, ट्रंक, कूलर, पंखा, बिस्तर और राशन का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। सरोज देवी ने यह भी बताया कि उन्होंने तीन-चार दिन पहले एक भैंस बेची थी, जिसके करीब 50 हजार रुपए कमरे में रखे थे। ये रुपए भी आग की भेंट चढ़ गए। पीड़ित परिवार ने अब गांववासियों और दानदाताओं से आर्थिक सहयोग की अपील की है।



