अबोहर में घर से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद:एक युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार; पुलिस ने वाहन भी जब्त किए
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
अबोहर पुलिस ने एक किराये के मकान से 480 बोतल अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। यह कार्रवाई कल रात की गई, जब अबोहर पुलिस ने पुरानी सूरज नगरी में निर्मला त्रिखा के एक किराये के मकान पर छापा मारा। यहां से सुशील कुमार को 480 बोतल अवैध शराब के साथ मौके पर ही काबू कर लिया गया। उसका साथी गोबिंद कुमार, जो अजीमगढ़ का निवासी है, पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। थाना नंबर दो के प्रभारी मनिंदर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सहायक थानेदार विनोद कुमार और बलकौर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सुशील कुमार और गोबिंद कुमार ने रामदेव नगरी गली नंबर-5 स्थित एक मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपा रखी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत दबिश दी। पुलिस ने जब्त शराब के साथ सुशील कुमार और उसके फरार साथी गोबिंद के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 61, 1, 14 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायाधीश के समक्ष पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल करेगी। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक सुशील कुमार पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी के दौरान मौके से कुछ संदिग्ध वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस इन वाहनों की जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि इस अवैध शराब तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।



