अबोहर में पति ने पत्नी और सास-ससुर को पीटा:बोली-चार बार पंचायत, महिला आयोग में भी शिकायत की, लेकिन हरकतों से बाज नहीं आया
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
अबोहर में सुभाष नगर में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता को चरित्र पर संदेह और नशे की लत के चलते पीटा। इस हमले में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला की पहचान संगरिया निवासी बबली (21) के रूप में हुई है। बबली ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले सुभाष नगर निवासी श्रवण कुमार से हुई थी। हमले में बबली के पिता दिलावर और मां सिमरजीत भी घायल हुए हैं। बबली के अनुसार, शादी से पहले उन्हें पति के नशे की लत के बारे में जानकारी नहीं थी। उसका पति शराब पीने के साथ-साथ नशीले कैप्सूल भी खाता है। जब वह उसे रोकने की कोशिश करती है, तो वह उसके साथ मारपीट करता है। शादी के तीन साल बाद भी उनकी कोई संतान नहीं है। चार बार पंचायतें हो चुकी बबली ने बताया कि उसका पति अक्सर उसके चरित्र पर संदेह करता है। वह कभी उसका नाम किसी रिश्तेदार से जोड़ता है, तो कभी किसी और से। इस मामले को लेकर पिछले तीन सालों में चार बार पंचायतें हो चुकी हैं, और एक बार महिला आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बबली पिछले दो महीने से अपने मायके में थी और कुछ दिन पहले ही अबोहर लौटी थी। परसों भी पति ने नशा किया था, जिसकी जानकारी उसने अपने मायके वालों को दी थी। इसी सिलसिले में आज उसके माता-पिता, दिलावर और सिमरजीत, उससे मिलने अबोहर आए थे, जब यह घटना हुई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।



