अबोहर में गोली लगने से एनआरआई की मौत:सोफे से उठते समय चली लोडेड पिस्टल, कुछ दिनों पहले विदेश से लौटा, रिश्तेदारों संग बैठे
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
फाजिल्का जिले में अबोहर के हलका बल्लूआना के ढाणी सुच्चा सिंह में लोडेड पिस्टल से चली गोली लगने के कारण एनआरआई की मौत हो गई। शनिवार दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थाना सदर के प्रभारी रविंद्र शर्मा ने मृतक के पिता दर्शन सिंह के बयान दर्ज कर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है। ढाणी सुच्चा सिंह निवासी एनआरआई हरपिंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह कुछ समय पहले ही विदेश से लौटकर यहां बसा था। वह शादीशुदा था और उसकी दो साल की एक बेटी है। शनिवार दोपहर को उसका अंतिम संस्कार किया गया। रिश्तेदारों के साथ बैठे थे एनआरआई यह घटना शुक्रवार रात को हुई। घटना के बाद थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने मृतक के घर जाकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखा कि हरपिंदर अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ सोफे पर बैठा था। उसकी कमर पर एक लोडेड पिस्टल टंगा हुआ था। जैसे ही वह सोफे से उठा, पिस्टल चल गई और गोली उसके पेट में जा लगी। गंभीर रूप से घायल हरपिंदर को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया। बठिंडा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हलका विधायक गोल्डी मुसाफिर सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता और ग्रामीण सरकारी अस्पताल पहुंचे। विधायक मुसाफिर ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिवार को सांत्वना दी। गौरतलब है कि मृतक के पिता दर्शन सिंह ने हाल ही में पंचायत समिति का चुनाव जीता है।



