अबोहर में स्कूटी बेकाबू होकर बाइक से टकराई:दंपति समेत तीन गंभीर घायल; दवाई लेकर पत्नी के साथ घर जा रहा था युवक
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
अबोहर के गांव काला टिब्बा के पास एक सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा एक बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर के कारण हुआ। घायलों को सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) टीम ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, गांव काला टिब्बा निवासी रामलाल अपनी पत्नी भागी देवी के साथ अबोहर शहर से दवाई लेकर बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान, अबोहर की एकता कॉलोनी निवासी सुरेश नागपाल अपनी स्कूटी पर गांव काला टिब्बा में किसी से पैसे लेने जा रहे थे। स्कूटी अचानक बेकाबू हुई जब ये लोग काला टिब्बा से लगभग दो किलोमीटर दूर थे, तभी सुरेश नागपाल की स्कूटी अचानक बेकाबू हो गई और रामलाल की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) टीम को सूचना दी। टीम के एएसआई कृष्ण लाल, अरविंद, सौरव, सुनीता और पूजा ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों घायलों का इलाज किया। डॉक्टरों ने सुरेश नागपाल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।



