अबोहर के होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:मध्य प्रदेश से वीजा लेने आया, साले के साथ ठहरा, ज्यादा शराब सेवन की आशंका

अबोहर के बस स्टैंड के पास एक होटल में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मध्य प्रदेश का निवासी था और अपने साले के साथ होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी 28 वर्षीय मनप्रीत पुत्र चरणजीत के रूप में हुई है। मनप्रीत अपने साले राजू के साथ मलेशिया जाने के लिए वीजा लेने अबोहर आया था। वे कल रात बस अड्डे के पास एक होटल में रुके थे। मृतक के साले राजू ने बताया कि, आज सुबह जब वह उठा, तो उसने देखा कि मनप्रीत के मुंह से झाग निकल रही थी। राजू तुरंत मनप्रीत को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्यादा शराब सेवन किए जाने की संभावना सूत्रों के अनुसार, मौत का संभावित कारण अत्यधिक शराब का सेवन बताया जा रहा है। थाना नंबर एक के थाना प्रभारी रविंद्र भीटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। पोस्टमॉर्टम कल होगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, जो कल मध्य प्रदेश से अबोहर पहुंचेंगे। उनके बयानों के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।