फाजिल्का में बैंक मैनेजर पर हमला, 30 हजार रुपए लूटे:अबोहर के रायपुरा गांव में किश्त वसूली के दौरान वारदात

फाजिल्का के अबोहर में निजी फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों और कुछ लोगों में मारपीट हो गई है। बैंक के लोन मैनेजर ने अपने ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर 30 हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इसी लड़ाई में तीन युवक भी घायल हुए हैं, जिन्होंने लोन मैनेजर पर साथियों के साथ हमला करने का आरोप लगाया है। बैंक का लोन मैनेजर 6 दिसंबर को गांव रायपुरा में किश्त वसूल करने गए थे। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई है। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक इसी गांव के रहने वाले हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, जो जांच कर रही है। एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप - किसने क्या कहा रास्ते में घेरकर किया लूट आरबीएल बैंक के लोन मैनेजर रिक्की ने बताया कि वह अपने साथी रविंद्र के साथ गांव रायपुरा में लोन की किश्त लेने गए थे। किश्त लेकर लौटते समय, लोन जमा करवाने वाले लोगों ने अपने कुछ साथियों के साथ उन्हें रास्ते में घेर लिया। रिक्की के अनुसार, हमलावरों ने तेजधार हथियार से उन पर हमला किया और लगभग 30 हजार रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लोन मैनेजर साथियों के साथ आकर की मारपीट वहीं, गांव रायपुरा निवासी नीलू, लवप्रीत और गुरजीत ने बताया कि उन्होंने इसी बैंक से लोन लिया है। उनके मुताबिक, आज बैंक के लोन मैनेजर रिक्की अपने साथी के साथ किश्त लेने आए थे। किश्त के पैसे देते समय गांव के एक युवक ने बैंक कर्मचारियों को कुछ कहा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना के करीब दो घंटे बाद बैंक कर्मचारी अपने कुछ साथियों के साथ वापस आए और उन पर हमला कर घायल कर दिया।