अबोहर मे पांच तस्कर गिरफ्तार:5300 नशे की गोलियां और कैप्सूल बरामद, मकान में स्टोर कर बेचते थे नशीली दवा

फाजिल्का जिले में अबोहर के नगर थाना नंबर 2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उन्हें लाइनपार क्षेत्र से काबू किया, जहां वे नशीले कैप्सूल और गोलियां बेच रहे थे।गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 52,000 नशीले कैप्सूल और 100 नशे की गोलियां बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 29, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। नशीली दवाएं स्टोर कर बेच रहे थे आरोपी थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार बलविंदर सिंह अपनी टीम के साथ महाराणा प्रताप मार्केट के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक नई आबादी गली नंबर 21 में एक किराए के मकान में नशीली दवाएं स्टोर कर बेच रहे हैं। पांच युवकों को किया गिरफ्तार सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और सीड-फार्म पक्का के रहने वाले सुखविंदर सिंह, विमल कुमार, नवदीप सिंह, ईदगाह बस्ती का रहने वाला आकाश और बाबा दीप सिंह नगर का रहने वाला मोहित को मौके से गिरफ्तार कर लिया। नशा कर सामाजिक घटनाओं को देते थे अंजाम पुलिस के अनुसार, लाइनपार क्षेत्र में अक्सर नशेड़ी किस्म के युवक नशे का सेवन कर असामाजिक घटनाओं को अंजाम देते थे। ये गिरफ्तार किए गए युवक उन्हें नशीली दवाएं उपलब्ध कराते थे। इन युवकों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों में कमी आने की उम्मीद है।