फाजिल्का में अफीम के साथ व्यक्ति गिरफ्तार:आरोपी पर NDPS एक्ट में केस दर्ज, कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
फाजिल्का जिले की अबोहर पुलिस ने एक व्यक्ति को आधा किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गांव रामसरा का निवासी है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात ASI लखविंदर सिंह अपनी टीम के साथ गांव रामसरा के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अमरपुरा की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को देखा गया, जिसके हाथ में एक लिफाफा था। पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान लिफाफे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान बंसी लाल निवासी रामसरा के रूप में हुई है। जमींदार के यहां ड्राइवर है आरोपी पुलिस ने आरोपी बंसी लाल के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बंसी लाल गांव में ही एक जमींदार के पास ड्राइवर का काम करता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी कि वह इतनी मात्रा में अफीम कहां से लाया था, इस तस्करी में कौन-कौन शामिल है और उसे यह अफीम कहां पहुंचानी थी। पुलिस का लक्ष्य इस मामले से जुड़े अन्य नशा तस्करों तक पहुंचना है।



