शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने कसी कमर:फाजिल्का में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, 500 जवान किए तैनात
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
फाजिल्का के अबोहर में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अबोहर और बलूआणा में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। इस मौके पर जिसमें भारी पुलिस बल ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने मुख्य मार्गों, बाजारों, गांवों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल और वाहनों के माध्यम से निगरानी की। इसका उद्देश्य चुनावों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना था। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयार इस अवसर पर एसपी (डी) तरुण रत्न ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि इलाके में किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति कानून-व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 203 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान एसपी ने बताया कि अबोहर क्षेत्र में कुल दो ब्लॉक हैं, जिनमें 111 पोलिंग स्टेशन और लगभग 203 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है। चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तीन डीएसपी के नेतृत्व में 8 पेट्रोलिंग पार्टियां गश्त करेंगी और करीब 450 से 500 जवान तैनात किए जाएंगे।संवेदनशील बूथों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। एसपी ने लोगों से की सहयोग की अपील एसपी डी तरुण रत्न ने लोगों से अपील की कि वे चुनावों में निडर होकर हिस्सा लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके।



