फाजिल्का में तहसील कैंप हत्याकांड:पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा, अबोहर में 6 गोली मारकर की गई थी युवक की हत्या

फाजिल्का के अबोहर के तहसील कैंप में गुरुवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103, 126(2), 351(3), 61(2), 190, 191(3) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान गगनदीप उर्फ गग्गी लाहौरिया, विशु नाडा, सुशील कुमार उर्फ भालू और अमन उर्फ तोता के रूप में हुई है। यह कार्रवाई मृतक गोलू पंडित के पिता अवनीश कुमार के बयानों के आधार पर की गई है। गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब गोलू पंडित की छह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। तहसील कैंप में हत्या से पुलिस पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस की टीमें तुरंत जांच में लग गईं। देर रात तक पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ और नाम आ सकते हैं सामने एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस की कई टीमें सुबह से ही मामले की जांच में जुटी थीं। देर रात इन चारों आरोपियों को काबू कर लिया गया। इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे पूछताछ में इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। मिली थी जान से मारने की धमकी पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता अवनीश पुत्र राम भरोसे ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके बेटे गोलू पंडित को साहिल खरबास और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं, गग्गी लाहौरिया के खिलाफ पहले से ही एक कोर्ट केस चल रहा है।