फाजिल्का में पिकअप पलटी, गाय की मौत, ड्राइवर घायल:किन्नू लादकर जा रहा था, आंख पर तेज रोशनी पड़ने से नहीं दिखा पशु

फाजिल्का-अबोहर के मलोट रोड पर बुधवार देर रात किन्नू से भरी एक पिकअप गाड़ी बेसहारा पशु से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी चालक मामूली रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सामने से आ रही तेज रोशनी के कारण हुई। कुछ लोग जला रहे थे लाइट, ड्राइवर की आंख पर रोशनी पड़ने से हादसा पिकअप के चालक करन निवासी शाहबाद ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में किन्नू भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। बल्लूआना से कुछ पहले जब उसकी गाड़ी पहुँची, तो सड़क पर कुछ लोग बैटरी से तेज रोशनी कर रहे थे। यह रोशनी सीधे उसकी आँखों में पड़ी, जिससे उसे सड़क किनारे आ रही एक गाय दिखाई नहीं दी। तेज रोशनी के कारण चालक गाय को देख नहीं पाया और उसकी पिकअप गाड़ी गाय से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद पीछे आ रहे अन्य वाहन चालकों ने करन को गाड़ी से बाहर निकाला और सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) टीम को सूचना दी। एसएसएफ और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुँचीं। घायल चालक करन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। करन ने बताया कि उसे अधिक चोटें नहीं आईं, लेकिन उसकी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।