फाजिल्का में नाबालिग से छेड़छाड़, घर पर पथराव:CCTV - छात्रा और चाचा घायल: अगवा करने का विरोध करने पर रास्ते में की थी मारपीट

पंजाब के फाजिल्का इलाके में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बवाल हो गया। आरोपी युवकों ने छात्रा को अगवा करने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद घर पर जमकर पथराव किया, जिसमें छात्रा और उसका चाचा घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अबोहर के इंदिरा नगरी इलाके की है। परिजनों ने 112 नंबर पर सूचना दी तो पुलिस पहुंची, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। पथराव की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रोज करते थे परेशान, आज मारपीट कर जबरन ले जाने की कोशिश अस्पताल में भर्ती घायल इंदिरा नगरी निवासी गोविंदा पुत्र पालचंद ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय भतीजी निजी स्कूल की छात्रा है। मोहल्ले और सेतिया कॉलोनी के कुछ युवक स्कूल आते-जाते समय उसे परेशान करते हैं और छेड़ते हैं। कल देर शाम छात्रा मोहल्ले में एक रिश्तेदार के घर से वापस आ रही थी, तभी कुछ युवक बाइक पर आए और छेड़छाड़ करने लगे। चाचा का कहना है कि युवकों ने जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। जब लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। वह अपनी जान बचाने के लिए चाचा गोविंदा के घर में छिप गई। हमलावर युवक वहां भी पहुंच गए और घर पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में गोविंदा और उनकी भतीजी घायल हो गए। धारदार हथियार लेकर आए आरोपी, गेट तोड़ने की कोशिश की गोविंदा ने बताया कि उसकी भतीजी ने घर आकर सारी बात उसे बताई। इतने में ही आरोपी युवक तेजधार हथियार लेकर उसके गेट को तोड़ने का प्रयास करने लगे। जब गेट नहीं टूटा तो उन्होंने गली में पड़े ईंट पत्थरों से उसके घर में पथराव किया, जिससे एक ईंट उसके पांव में भी लगी और वह चोटिल हो गया। उसने 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी। पुलिस पहुंची तो हमलावर वहां से भाग गए। गोविंदा ने बताया कि उक्त लड़के काफी समय से भतीजी से छेड़छाड़ और परेशान कर रहे हैं। इस घटना से उनको जान का खतरा बना हुआ है। आरोपी किसी भी समय उसकी भतीजी व उनके परिवार को जानी-माली नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस का कहना है कि घायलों का बयान लिया जा रहा है। जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।