फाजिल्का में गैंगस्टर बन रंगदारी मांगता था दुकानदार:गिरफ्तार; ज्वेलर्स से मांगे थे 50 लाख, गांव में चलाता है किराना स्टोर
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
पंजाब के फाजिल्का में जिला पुलिस ने एक ज्वेलर को गैंगस्टर के नाम पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक खुद को गैंगस्टर आरजू बिश्नोई बताकर ज्वेलर से 50 लाख रुपए मांग रहा था। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान निकेश कुमार पुत्र राम गोपाल, निवासी चूड़ीवाला धन्ना (थाना खुईखेड़ा) के रूप में हुई है। यह गांव में ही करियाना( किराना) की दुकान चलाता है। आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई तो वह भागने लगा। दीवार कूदने में उसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया। अभी अस्पताल में भर्ती है। 23 दिसंबर को मिली थी धमकी सर्कुलर रोड स्थित 'शिव ज्वैलर्स' के मालिक शिवम सोनी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 23 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर आरजू बिश्नोई बताते हुए पांच दिन के भीतर 50 लाख रुपए न देने पर शिवम और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस तरह दबोचा आरोपी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी (डी) आशवंत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सहायता से धमकी भरी वाट्सऐप कॉल को ट्रेस किया। पुलिस ने 27 दिसंबर को दबिश देकर आरोपी निकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने जल्द अमीर बनने और अपना कर्ज उतारने के लिए गैंगस्टर का नाम इस्तेमाल कर ज्वेलर को डराने की साजिश रची थी। भागने की कोशिश में आरोपी की टूटी टांग, अस्पताल में भर्ती; पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर एसएसपी गुरमीत सिंह ने मामले का और विवरण साझा करते हुए बताया कि शनिवार को जब पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी निकेश कुमार को दाना मंडी के समीप पकड़ने पहुंची, तो उसने बचने के लिए दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान संतुलन बिगड़ने और गिरने के कारण उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल आरोपी को पुलिस निगरानी में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। बीए पास दुकानदार, सोशल मीडिया देख बना 'फर्जी गैंगस्टर' पूछताछ में सामने आया कि आरोपी निकेश कुमार बीए (B.A.) पास है और गांव में ही करियाना की दुकान चलाता है। उसका पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Background) नहीं है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के वीडियो देखकर उनसे प्रभावित होकर जल्द पैसा कमाने के लिए आरजू बिश्नोई बनकर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है, ताकि उससे विस्तृत पूछताछ की जा सके।



