फाजिल्का में मृत पशु से टकराई कार, दो दोस्त गंभीर:शादी समारोह से अपने घर बठिंडा जा रहे थे, नहीं दिखा सड़क पर पड़ा शव
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
फाजिल्का में रविवार देर रात सड़क पर पड़े पशु के शव से कार टकरा गई, जिसमें दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह दुर्घटना अबोहर-बल्लूआना मार्ग पर अबोहर में हुई। घायल अबोहर में एक शादी समारोह में शामिल होने बठिंडा से आए थे। देर रात वापस अपने घर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में पड़े पशु का शव दिखाई न देने से हादसा हो गया। बड़े वाहन की तेज रोशनी से नहीं दिखा शव बताया गया कि बठिंडा के जनता नगर गली नंबर 4 निवासी यादविंदर पुत्र गुरतेज सिंह और उनके मित्र जसकरण पुत्र ठाना सिंह अबोहर में एक शादी समारोह में शामिल होने इनोवा कार से आए थे। देर रात शादी से वे अपने घर के लिए लौट रहे थे। बल्लूआना के निकट सड़क पर एक मृत पशु का शव पड़ा था। कार चालक को सामने से आ रहे किसी बड़े वाहन की रोशनी की चमक लगने से पशु का शव दिखाई नहीं दिया, जिससे उनकी इनोवा कार पशु के शव से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दोनों दोस्तों को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उन्हें भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बेसहारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आने वाले दिनों में घने कोहरे के कारण ऐसे बड़े हादसों का खतरा और बढ़ सकता है।



