फाजिल्का में सीवरेज मजदूरों पर हमला कर लूटी:चार युवकों ने कापे से वार कर मोबाइल, नकदी लूटी, एक हाथ जख्मी

फाजिल्का के अबोहर में सीवरेज सफाई कर रहे एक प्रवासी मजदूर पर देर रात हमला कर लूटपाट की गई। हमलावरों ने मजदूर से मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। बचाव करने पर उस पर कापे से हमला किया गया, जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया। मूल रूप से बिहार निवासी अब्दुल साथियों के साथ अबोहर के वाटर वर्क्स में रहता है। वे शहर में रात में सुपर सक्शन मशीनों से सीवर की सफाई करते हैं, क्योंकि दिन में भारी ट्रैफिक होता है। इसी दौरान उनके साथ लूट पाट की घटना हुई। इसमें साथ जख्मी हो गया। लूट से बचाने गए साथी पर को लूटा और किया हमला अब्दुल ने बताया कि कल रात जब वे सीवरेज सफाई के लिए मशीन लेकर आए और सड़क पर बैरिकेड लगाने लगे तो उन्हें बैरिकेड नहीं मिला। जब वे आसपास बैरिकेड तलाश रहे थे, तभी चार युवक आए व उनके एक साथी से मारपीट कर पैसे छीनने लगे। अब्दुल ने जब अपने साथी का बचाव किया, तो हमलावरों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद हमलावर अब्दुल के पास मौजूद नकदी भी छीनने लगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो एक युवक ने उस पर कापे से हमला कर दिया। बचाव में अब्दुल ने अपना हाथ आगे किया, जिससे उसकी हथेली कट गई और वह लहूलुहान हो गया। अब्दुल के शोर मचाने पर हमलावर लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। अब्दुल की सूचना पर पीसीआर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।