फाजिल्का में कपड़े की दुकान में घुसा चोर:नया कपड़ा पहना, पुराना छोड़ा, गल्ले से नकदी भी चुराई

फालिल्का जिले के अबोहर शहर के बाजार नंबर 12 में बीती रात चोरों ने एक गारमेंट्स की दुकान में सेंध लगाई। चोर दुकान से नए कपड़े पहनकर फरार हो गए और अपने पुराने कपड़े वहीं छोड़ गए। इस घटना से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल है। गली नंबर 12 स्थित 'लिबास गारमेंट्स' के संचालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वे रात को दुकान बंद करके गए थे। उनकी दुकान में पुरुषों के पेंट, शर्ट, टी-शर्ट और कोट-पैंट मिलते हैं। सुबह करीब 10 बजे जब वे दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने शटर के ताले टूटे हुए पाए। दुकान में पुराना कपड़ा पड़ा मिला दुकान के शटर के पास एक पुराना कोट और पायजामा पड़ा मिला। कोट पर रंग लगा हुआ था, जिससे यह किसी पेंटिंग मजदूर का लग रहा था। सुरेंद्र कुमार ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ला खुला हुआ था और कपड़े बिखरे पड़े थे। चोर गल्ले से करीब 500 रुपए नकद और हजारों रुपए के नए कपड़े चुरा ले गए। उन्होंने तुरंत सिटी वन पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दुकानदारों ने बताया कि बाजार में रात की रखवाली करने वाला चौकीदार पिछले दो दिनों से बीमार होने के कारण ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।