फाजिल्का में एक्सीडेंट में युवक की मौत:राशन लेकर पैदल घर लौट रहा, कैंटर ने मारी टक्कर, 3 बच्चों का पिता था

फाजिल्का जिले में जलालाबाद की बाहमणी वाला में एक सड़क हादसे में तीन बच्चों के पिता की मौत हो गई। व्यक्ति दुकान से घर का राशन लेकर पैदल ही अपने घर लौट रहा था कि एक कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान गांव बाहमणी वाला निवासी 35 वर्षीय चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए दर्शन सिंह ने बताया कि उसकी मौसी का लड़का चरणजीत सिंह रोजमर्रा की तरह मेहनत-मजदूरी की काम से घर लौटा था। इसके बाद गांव से एक दुकान से घर का राशन लेकर घर को पैदल आ रहा था, कि तभी एक कैंटर चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे चरणजीत बुरी तरह से घायल हो गया। चरणजीत तीन बच्चों का पिता था। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित हादसे के बाद चरणजीत को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है । उधर, पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर मामले में बनती कार्रवाई की जा रही है ।