फाजिल्का में धमकियों वाली पॉलिटिक्स:पंचायत समिति-जिप चुनाव नतीजों के बाद बढ़ी तल्खी, भाजपा-आप नेता कैमरे पर दे रहे धमकी

फाजिल्का में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव परिणाम आने के बाद हार-जीत को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने हो गए हैं। अब दोनों पार्टियों के नेता कैमरे पर एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। भाजपा आम आदमी पार्टी पर वोटों की गिनती के दौरान धक्केशाही (जबरदस्ती गड़बड़ करना) के आरोप लगा रही है, तो आम आदमी पार्टी इन आरोपों को खारिज कर रही है। बता दें कि चुनाव नतीजे के बाद दोनों पार्टियों में यह तल्खी भरी बयानबाजी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोप: झगड़ा करके बाहर भेजा और भाजपा उम्मीदवार को हराया भाजपा के मंडल प्रधान सुनील सहारन ने आरोप लगाए कि जब ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनावों की गिनती हो रही थी तो फाजिल्का के काउंटिंग सेंटर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुरेंद्रपाल सिंह घोगा ने उनके साथ विवाद किया। उन पर कुर्सी उठाकर मारी। इसके बाद हंगामा होने पर उन्हें सेंटर से बाहर निकाल दिया गया और पीछे से गेट बंद कर लिया गया। खुईखेड़ा जोन से उनके उम्मीदवार पूजा रानी करीब 900 वोट से आगे चल रही थीं। इस बवाल के बाद जब उन्हें दोबारा अंदर आने दिया गया तो उनके भाजपा के उम्मीदवार को हारा हुआ करार दे दिया गया। याद रखें- घोगा को 21 का 31 करके मोड़ इस पर उन्होंने आम आदमी पार्टी पर धक्केशाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सुरेंद्रपाल सिंह घोगा ने जो उनके साथ किया है, वह भूलेंगे नहीं। वह भी इसे याद रखें। इसका बदला उनको 21 के 31 करके वापस मोड़ेंगे। घोगा बोले-1001 करके मोड़ेंगे उधर इस बात को लेकर आप कार्यकर्ता सुरेंद्रपाल सिंह घोगा भी कैमरे के सामने आए, जिन्होंने कहा कि वह 21 के 31 ही नहीं बल्कि 101 यहां तक कि 1001 वापस मोड़ देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त बीजेपी लीडर उन्हें 11 ही मोड़ कर दिखाएं।