फाजिल्का में ब्लाक समिति चुनाव में लापरवाही:पंचायत सेक्रेटरी के नामों की जानकारी नहीं, मीडिया के पहुंचने पर लगाई गई सूची
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। फाजिल्का में भी प्रशासन द्वारा पुख्ता बंदोबस्त का दावा किया जा रहा है, लेकिन फाजिल्का के बीडीपीओ दफ्तर से तस्वीर सामने आई है। जहां पर दफ्तर के बाहर पंचायत सेक्रेटरी की जानकारी न होने के चलते दफ्तर में आने वाले उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए सीपीआई पार्टी के जिला परिषद के उम्मीदवार शुभेग सिंह ने बताया कि फाजिल्का के बीडीपीओ दफ्तर में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर एनओसी जारी की जा रही है, लेकिन इसे लेकर पंचायत सेक्रेटरी के नाम और संपर्क नंबर की लिस्ट दफ्तर के बाहर लगाया जाना जरुरी है। कार्यालय के बाहर नहीं लगाई गई पंचायत सेक्रेटरी के नामों की सूची लेकिन यहां पर पंचायत सेक्रेटरी के नाम और नंबर की सूची नहीं लगाई गई, जिस कारण चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। जिन्हें यह नहीं पता चल रहा कि किस जोन को कौन सा पंचायत सेक्रेटरी काम देख रहा है और उसका संपर्क नंबर क्या है। इसको लेकर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जब मीडिया मौके पर पहुंची तो बीडीपीओ दफ्तर के कर्मचारी हरकत में आ गए। पंचायत सेक्रेटरी यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को आदेश दिए। जिसके बाद पंचायत सेक्रेटरी के नाम और संपर्क नंबर की सूची दफ्तर के बाद लगा दी गई। सवाल खड़े होते हैं कि आखिरकार सरकार के आदेशों का पालन क्यों नहीं हो रहा।



