फाजिल्का में कार ने बाइक को मारी टक्कर:भाई-बहन गंभीर घायल, बिजली का बिल भरने जा रहे थे; ड्राइवर फरार
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
फाजिल्का में अबोहर रोड पर गांव घल्लू के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे बहन–भाई को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा कल देर शाम हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बिजली बिल जमा कराने जा रहे थे गांव चाहला निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ खुईखेड़ा गांव बिजली बिल जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही वह फाजिल्का–अबोहर रोड पर गांव घल्लू के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों उड़कर दूर जा गिरे। दिलीप कुमार ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद कार ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया। घायल युवक ने मामले में पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है और इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है।



